18.1 C
Raipur
Sunday, December 7, 2025

छत्तीसगढ़ में बढ़ेंगे मतदान केंद्र: 2828 नए बूथों की मंजूरी, अब कुल संख्या 27,199

Must read

रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी। राज्य निर्वाचन विभाग ने 2828 नए मतदान केंद्र स्थापित करने का फैसला लिया है। इसका उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में मतदाताओं की पहुंच आसान बनाना और मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी करना है। राज्य में वर्तमान में लगभग 24 हजार 371 मतदान केंद्र हैं। नए केंद्र जुड़ने के बाद इनकी संख्या 27 हजार 199 हो जाएगी।

निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन क्षेत्रों में जनसंख्या घनत्व बढ़ा है या मतदाताओं की संख्या प्रति बूथ 1,200 से अधिक हो गई है, वहां नए बूथ बनाए जा रहे हैं। साथ ही जिन इलाकों में पिछली बार मतदाता दूरी या भौगोलिक कठिनाई की वजह से मतदान नहीं कर पाए थे, वहां भी विशेष रूप से केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की मानें तो इस बार दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हर नए मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर, पेयजल, रैम्प और शौचालय जैसी सुविधाएं अनिवार्य रूप से होंगी।

नक्सल प्रभावित जिलों में बनाए जाएंगे केंद्र

निर्वाचन आयोग के अनुसार, नए केंद्रों में से करीब 45 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में और 25 प्रतिशत नक्सल प्रभावित जिलों में बनाए जाएंगे। आयोग का लक्ष्य है कि कोई भी मतदाता अपने घर से दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर मतदान केंद्र तक न जाए।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article