15 C
Raipur
Saturday, November 15, 2025

National Supercross Championship: राजधानी रायपुर में 8-9 नवंबर को गूंजेगी सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग, देशभर से आएंगे 115 प्रो राइडर्स

Must read

National Supercross Championship: आउटडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में आयोजित नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन का पूरा प्रयास है कि सम्माननीय दर्शकों को आयोजन स्थल पर किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और सभी इस अद्भुत आयोजन का भरपूर आनंद ले सकें। आउटडोर स्टेडियम शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्रों के बीच स्थित है और आयोजन स्थल पर पार्किंग उपलब्ध नहीं है। अतः हम अपने सभी सम्माननीय दर्शकों से अपील करते हैं की यथासंभव दोपहिया वाहनों से या सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें ताकि आयोजन स्थल पर किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन दृढ़ संकल्पित है और सभी से अपील करती है कि बाइक रेसिंग के इस अद्भुत कार्यक्रम को देखने बाइक चिन्हित पार्किंग में पार्क कर पहुँचें।

जो दर्शक अन्य जिलों से कार / बस द्वारा आना चाहते हैं, वे कृपया गास मेमोरियल ग्राउंड (काली माता मंदिर के सामने, आकाशवाणी चौक) में गाड़ी पार्किंग करें।कुछ सीमित गाड़ियाँ गांधी मैदान एवं सप्रे स्कूल ग्राउंड, मारवाड़ी श्मशान घाट के सामने एवं महाराजबंद तालाब के किनारे मार्ग पर पार्क कर सकते हैं, किन्तु यह सुविधा पहले आओ पहले पाओ आधार पर ही होंगी। कार जीप/ चारपहिया वाहनों से आने वाले दर्शकों से सादर अपील है कि ड्राइवर के साथ आएँ ताकि गाड़ियाँ आयोजन स्थल से दूर उपलब्ध स्थान में भी पार्क की जा सकें। स्वयं गाड़ी से आने वाले सम्माननीय दर्शक दूर सुरक्षित स्थान में वाहन पार्क कर सहज उपलब्ध ई रिक्शा ऑटो से कार्यक्रम स्थल के समीप तक आ सकते है।

Gold Rate Today: शादी सीजन में सोना सस्ता… लगातार गिरावट ने खरीददारों के चेहरे पर लौटाई चमक

नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग आयोजन स्थल में आकस्मिक प्रबंधों के लिए श्री हनुमान मंदिर पुराने धरना स्थल से सप्रे स्कूल गेट तक का मार्ग दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक सामान्य आवागमन के लिए बाधित रह सकता है। अतएव इस समय खंड में असुविधा से बचाव के लिए कृपया बिजली ऑफिस, कालीबाड़ी चौक पुलिस लाइन पिछले गेट से बुढ़ेश्वर मंदिर मार्ग का उपयोग करने का अनुरोध है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article