15 C
Raipur
Saturday, November 15, 2025

Android Users के लिए अलर्ट: लाखों स्मार्टफोन पर सुरक्षा खतरा, तुरंत अपनाएं ये उपाय

Must read

अगर आप Android User हैं तो सावधान हो जाएं. भारत सरकार की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए हाई-रिस्क सिक्योरिटी वार्निंग जारी की है. एजेंसी के मुताबिक, गूगल एंड्रॉयड के ऑपरेटिंग सिस्टम में कई सुरक्षा खामियां मिली हैं, जिसका फायदा उठाकर साइबर अटैकर्स किसी भी डिवाइस को हैक कर सकते हैं. बता दें कि यह एजेंसी समय-समय पर हैकिंग से जुड़े खतरों को लेकर चेतावनी जारी करती रहती है.

Android के इन वर्जन पर ज्यादा खतरा

एजेंसी के मुताबिक, एंड्रॉयड 13, एंड्रॉयड 14, एंड्रॉयड 15 और यहां तक कि एंड्रॉयड 16 पर चलने वाले स्मार्टफोन पर हैकिंग का ज्यादा खतरा है. इनमें मिली खामियों के चलते हैकर्स इन वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन की एक्सेस पा सकते हैं. इसके अलावा सिस्टम क्रैश होने और डेटा चोरी का भी खतरा बना हुआ है. एंड्रॉयड बग आईडी, क्वालकॉम रेफरेंस नंबर, NVIDIA रेफरेंस नंबर, UNISOC रेफरेंस नंबर और मीडियाटेक रेफरेंस नंबर में खामियां रिपोर्ट की गई हैं.

Side effects of Watching Reels: बिस्तर पर रील्स स्क्रॉल करना बना सकता है सेहत के लिए खतरा, जानें कैसे

यूजर्स को दी गई यह सलाह

गूगल ने इन खामियों को दूर करने के लिए सिक्योरिटी पैच जारी कर दिया है. इसे इंस्टॉल कर साइबर अटैक के मौजूदा खतरे से बचा जा सकता है. एंड्रॉयड सिस्टम को अपडेट करने के लिए फोन की सेटिंग में जाकर अपडेट चेक करें. यहां अपडेट का ऑप्शन नजर आने पर फोन को अपडेट कर लें. आप चाहें तो ऑटोमैटिक अपडेट भी ऑन कर सकते हैं. इससे भविष्य में आपको मैनुअली फोन अपडेट नहीं करना पड़ेगा और इस तरह के खतरों से भी बचे रहेंगे. साइबर सिक्योरिटी जानकारों का भी मानना है कि किसी भी प्रकार के साइबर अटैक से बचने के लिए फोन और ऐप्स को हमेशा अपडेटेड रखें. इससे सिक्योरिटी खामियां दूर हो जाती हैं और यूजर को नए फीचर्स भी मिल जाते हैं.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article