राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर ‘जहरीली’ हो गई है। मंगलवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया, जो ‘गंभीर श्रेणी’ (Severe Category) में आता है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (CAQM) ने GRAP-3 (Graded Response Action Plan – Stage 3) लागू करने का आदेश दिया है। इसके तहत अब निर्माण कार्यों पर रोक, डीजल जेनरेटर सेटों पर पाबंदी और ट्रकों की एंट्री पर नियंत्रण जैसे सख्त कदम उठाए जाएंगे।
स्कूल बंद और ट्रैफिक पर असर की संभावना
प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों में आउटडोर गतिविधियों पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग ने सांस और आंखों की जलन से जूझ रहे मरीजों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। ट्रैफिक विभाग भी हाईवे और मुख्य सड़कों पर भारी वाहनों की जांच तेज कर रहा है।
कहां कितना है प्रदूषण का स्तर
आईटीओ और आनंद विहार जैसे इलाकों में AQI 450 के करीब दर्ज किया गया, जबकि नरेला, बवाना और द्वारका में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक हालात में राहत की उम्मीद नहीं है, क्योंकि हवा की गति बहुत धीमी है।








