15 C
Raipur
Saturday, November 15, 2025

RRB Group D Exam 2025: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें कब होगी एग्जाम की नई तारीख

Must read

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप D परीक्षा 2025 को लेकर लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो सकता है। इस परीक्षा पर चल रहे विवाद के बीच अब अदालत से एक बड़ा फैसला सामने आया है। हाईकोर्ट ने रेलवे भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी याचिकाओं पर अपना निर्णय सुनाते हुए परीक्षा आयोजित करने का रास्ता साफ कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, कुछ उम्मीदवारों ने RRB Group D भर्ती प्रक्रिया में चयन मानदंड और परीक्षा पैटर्न को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके चलते परीक्षा की तारीखों पर रोक लगाई गई थी। अब अदालत ने रेलवे को निर्देश दिया है कि पारदर्शिता बनाए रखते हुए परीक्षा जल्द आयोजित की जाए और उम्मीदवारों को पर्याप्त समय पहले इसकी जानकारी दी जाए।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने भी संकेत दिए हैं कि RRB Group D Exam 2025 की नई तारीखें जल्द जारी की जा सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, परीक्षा संभावित रूप से फरवरी-मार्च 2025 के बीच आयोजित हो सकती है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है और उम्मीदवारों को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर अपडेट मिलेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article