18.1 C
Raipur
Friday, November 14, 2025

मुंगेली पुलिस की बड़ी कामयाबी: जिला अस्पताल से साइकिल चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा हत्थे

Must read

मुंगेली : प्रार्थी जयचंद सिंह पिता चन्द्रप्रकाश सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी चोरहा बुंदेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली जिला मुंगेली का दिनांक 09.11.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.11.2025 को सुबह करीब 10ः00 बजे ईलाज करवाने जिला चिकित्सालय मुंगेली अपने रेंजर सायकल से गया था, की ईलाज उपरांत वापस आकर देखने पर रेंजर सायकल किमती 5500/- रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मुुंगेली में अपराध क्र. 499/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण मे मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कों निर्देशित किया गया कि जिला मुंगेली मे हो रहे छोटी- छोटी चोरियों पर ध्यान नही देने पर आम लोगो मे पुलिस के प्रति सोच विपरीत होना एवं पुलिस की छबि सुधार करने हेतु नगर मे हो रहे सायकल चोरी को विशेष तौर पर चोरी गये सायकल की बरामदगी कर कार्यवाही किया जावें। जिसके परिपालन मे अति.पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली की पुलिस टीम द्वारा लगातार शहर के सभी जगहों पर मुखबीर लगाया गया। पतासाजी के दौरान ग्राम लालाकापा मे एक व्यक्ति रेंजर सायकल ब्रिकी करने हेतु ग्राहक तलाश रहा है, ग्राम लालाकापा मे धनकुमार उर्फ धन्नु बांधडे पिता स्व. जनकराम बांधडे उम्र 27 वर्ष निवासी हेड़सपुर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली को हिरासत मे लेकर बारिकी से तथ्यात्मक पुछताछ करने पर एक रेंजर सायकल सिल्वर कलर कीमती 5500/- रूपये को दिनांक 04.11.2025 को चोरी करना बताया व मुंगेली शहर क्षेत्र में घूम घूमकर अन्य जगह से करीब 09 नग सायकल जिसमें 06 नग रेंजर सायकल एवं 03 नग 22 इंच का हिरो सायकल पुराने इस्तेमाली किमती लगभग 18000/-रूपये को चोरी करना बताया है उक्त कुल 10 नग मोटरसायकल कीमती 23500 रूपये को जप्त कर आरोपी धनकुमार बांधड़े के द्वारा चोरी करना कारित करना पाये जाने से विधिवत दिनांक 11.11.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

अपील:- बरामद 06 नग रेंजर सायकल व 03 नग 22 इंच सायकल को प्रार्थी सायकल बिल के साथ थाना सिटी कोतवाली मुंगेली उपस्थित आकर ले जावें। जिले मे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर पास के पुलिस थाना चौकी को सूचना देवें एवं घर, दुकान मे सीसीटीवी कैमरा अवश्य रूप से लगावें। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, सउनि ईश्वर राजपूत आरक्षक अजय चन्द्राकर, विकास ठाकुर, योगेश यादव की अहम भुमिका रही।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article