Bigg Boss 19 में मनोरंजन का तड़का तब और बढ़ गया जब शो पर स्पेशल टास्क के दौरान प्रणीत मोरे ने मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले पर ऐसा मजाक किया कि खुद रोहित भी ठहाके लगाने लगे। एपिसोड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे सीजन के सबसे मजेदार मोमेंट्स में से एक बता रहे हैं।
शो में रोहित शेट्टी एक टास्क जज करने पहुंचे थे। टास्क के दौरान प्रणीत से कहा गया कि वह रोहित की फिल्मों पर मजेदार कमेंट्स करें। इसी बीच प्रणीत ने दिलवाले का जिक्र करते हुए कहा—“सर, आपकी ये फिल्म देखकर तो मेरी 3D चश्मा भी बोलने लगा—‘भाई, मेरी गलती क्या थी?’” बस फिर क्या था, घरवाले हंसते-हंसते लोटपोट हो गए और रोहित शेट्टी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
रोहित ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, “अच्छा है, कम से कम किसी ने सच तो बोला,” जिसके बाद माहौल और भी हल्का हो गया। फैंस रोहित के इस स्पोर्टी नेचर की खूब तारीफ कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल हो रही है, जहां यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि प्रणीत मोरे इस सीजन के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स में से एक बनते जा रहे हैं। वहीं कुछ फैंस ने रोहित की कूल रिएक्शन की भी जमकर प्रशंसा की।Bigg Boss 19 में इस समय गेम दिलचस्प मोड़ पर है और ऐसे फनी मोमेंट्स शो को और रोमांचक बना रहे हैं।








