20.1 C
Raipur
Tuesday, January 13, 2026

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा का टाइम टेबल

Must read

रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। सोमवार को जारी आदेश के मुताबिक, शासकीय और निजी विद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। अब तक प्रायोगिक परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू होती थीं, लेकिन इस वर्ष इन्हें 10 दिन पहले आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि विद्यालय समय पर छात्रों के प्रायोगिक अंक माशिम को भेज सकें। कई बार विद्यालयों से अंक समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण छात्रों के परिणाम रोकने जैसी स्थिति बन जाती है।

रायपुर को जल संरक्षण में राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति ने कलेक्टर और निगम आयुक्त को किया सम्मानित

माशिम अंतिम परिणाम तैयार करने के लिए प्रायोगिक अंकों पर निर्भर रहता है, इसलिए समयबद्धता को सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। बोर्ड की सैद्धांतिक परीक्षाएं मार्च के प्रथम सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। प्रायोगिक परीक्षाओं का यह कार्यक्रम केवल रेगुलर छात्रों के लिए जारी हुआ है। स्वाध्यायी या प्राइवेट छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं सैद्धांतिक परीक्षाओं के दौरान, दो पेपर्स के अंतराल में कराई जाएंगी, जिसके लिए अलग से अधिसूचना जारी होगी। प्राचार्यों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित समयसीमा में प्रायोगिक परीक्षा और प्रायोजना कार्य दोनों संपन्न कराएं।

news description image 1763451702

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article