कोरबा : कटघोरा वनमंडल अंतर्गत स्थित प्राकृतिक सुंदरियों से भरपूर पर्यटन स्थल झोराघाट को अब एक सुसंरक्षित और आकर्षक इको-टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।
कलेक्टर अजीत वसंत और वनमंडल अधिकारी कटघोरा कुमार निशांत ने आज स्थल का विस्तृत निरीक्षण कर यहां पर्यटन विकास की संभावनाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हसदेव नदी के तटीय क्षेत्र, आसपास के भू-भाग, हरियाली और वर्तमान सुविधाओं को परखा। उन्होंने झोराघाट में पर्यटन विकास के लिए डीएमएफ (जिला खनिज निधि) के माध्यम से विस्तृत परियोजना प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि झोराघाट के प्राकृतिक सौंदर्य को संरक्षित रखते हुए यहां आधुनिक पर्यटन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने रिवर फ्रंट निर्माण, वॉकवे, पैगोड़ा, विश्राम स्थल, स्वच्छ प्रसाधन, वॉच टावर सहित कई बुनियादी ढांचों को विकसित करने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों के लिए खेल सामग्री, युवाओं के लिए ओपन जिम और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ध्यान व साधना स्थल जैसे आकर्षक फीचर भी शामिल करने को कहा।








