बेंगलूरू में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ खुद को ‘RBI अफसर’ बताने वाले ठगों ने फिल्मी अंदाज़ में महज 30 मिनट में 7 करोड़ रुपये की लूट को अंजाम देकर पुलिस को चकमा दे दिया। इस हाई-प्रोफाइल चोरी ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुधवार देर शाम की है जब चार लोगों का एक गिरोह किसी कारोबारी के ऑफिस में पहुँचा। खुद को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया का अधिकारी बताकर उन्होंने नकली पहचान पत्र दिखाए और नोटों की जांच के नाम पर कैश अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पूरी घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि ऑफिस स्टाफ को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला।
सिर्फ 30 मिनट में 7 करोड़ रुपये लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए। जब तक स्टाफ को शक हुआ, ठग तेज़ी से वाहन बदलते हुए शहर से निकल चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही बंगलूरू पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
पुलिस का कहना है कि गिरोह बेहद प्रोफेशनल तरीके से काम करता है और पहले भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका हो सकता है। शहर में सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। साइबर क्राइम यूनिट भी पहचान पत्रों और कॉल रिकॉर्ड की जांच में जुटी है।
इस चौंकाने वाली वारदात ने व्यापारिक समुदाय में दहशत फैल दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अधिकारी की पहचान की पुष्टि किए बिना उन्हें कैश या दस्तावेज़ न सौंपें।








