25.1 C
Raipur
Friday, November 21, 2025

CG CRIME: नेशनल हाइवे पर मोबाइल दुकान में बड़ी चोरी, पीछे का शटर तोड़कर लाखों के फोन पार, CCTV में कैद हुई वारदात

Must read

कांकेर : जिले में नेशनल हाइवे पर स्थित एक मोबाइल दुकान में देर रात चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोर दुकान का पीछे वाला शटर तोड़कर अंदर घुसा और लाखों के मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर अपनी पहचान छुपाने की कोशिश करता नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार रात करीब 3:30 बजे की है। उस समय दुकान बंद थी और अंदर कोई नहीं था।

इसी का फायदा उठाते हुए चोर दुकान के पीछे वाले शटर को तोड़कर अंदर घुस गया।सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर दुकान में घुसने के बाद पहचान छुपाने के लिए अपने कपड़े तक उतार देता है और आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देता है। दुकान संचालक का कहना है कि यह काम किसी ऐसे व्यक्ति का है, जो दुकान और उसकी व्यवस्था से अच्छी तरह वाकिफ है। संचालक ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है।

घटना की जानकारी संचालक को तब मिली जब दुकान के पीछे रहने वाले एक व्यक्ति ने सुबह फोन कर बताया कि पीछे वाला शटर टूटा हुआ है। संचालक के पहुंचने पर अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। दुकान मालिक ने बताया कि चोर दुकान में रखे ग्राहक का मोबाइल फोन भी ले गया, जिसे मरम्मत के लिए दिया गया था। अब ग्राहक अपने मोबाइल में मौजूद जरूरी और कीमती डेटा मांग रहा है, जिससे दुकान संचालक की परेशानी बढ़ गई है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में कितनी तेजी दिखाती है और कब तक इस चोरी की घटना का खुलासा कर चोर को पकड़ पाती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article