फिल्म और फैशन की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुकीं मलाइका अरोड़ा अब एक नई भूमिका में नजर आने वाली हैं। वे जल्द ही लेखिका के रूप में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। अपनी फिटनेस, लाइफस्टाइल और आत्मविश्वास भरी पर्सनालिटी के लिए मशहूर मलाइका इस नए सफर को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
सूत्रों के अनुसार, मलाइका की पहली किताब फिटनेस, वेलनेस और लाइफस्टाइल पर आधारित हो सकती है—ऐसे विषय जिन पर मलाइका का अनुभव और प्रभाव दोनों ही बेहद मजबूत हैं।किताब में उनकी निजी फिटनेस जर्नी, खानपान की आदतें, वेलनेस टिप्स और आत्म-देखभाल से जुड़े विचार शामिल किए जाने की उम्मीद है।
सोशल मीडिया पर मलाइका के इस नए ऐलान के बाद फैन्स ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएँ दी हैं। कई यूज़र्स का कहना है कि मलाइका की लाइफस्टाइल हमेशा ही प्रेरणा देती आई है, इसलिए उनकी किताब का इंतज़ार खास रहेगा। मलाइका अरोड़ा इससे पहले मॉडलिंग, डांस, रियलिटी शो जजिंग और फिटनेस इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। लेखन की दुनिया में उनका यह कदम उनके करियर का एक और महत्वपूर्ण अध्याय बन सकता है।








