20.1 C
Raipur
Tuesday, December 2, 2025

कोरबा: बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

Must read

कोरबा : प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्थानीय बस स्टैंड मैं बुलडोजर चला दिया। यहां पर अतिक्रमण हटाने के लिए यह सब करना पड़ा। इससे पहले कई मेको पर लोगों को चेतावनी दी गई थी लेकिन उन्होंने इसे बहुत हल्के से लिया।

औपचारिक रूप से पहले ही संबंधितों अवगत कराने के साथ नोटिस भी दिया गया लेकिन उन्होंने अपने द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने में कोई रुचि नहीं ली। उन्हें ऐसा लग रहा था कि पहले की तरह इस बार भी कुछ होगा नहीं और उनकी बेजा दखल यूं ही बनी रहेगी। एसडीएम तन्मय खना, टीआई धर्म नारायण तिवारी व सीएमओ मुद्रिका तिवारी के साथ टीम ने बस स्टैंड पहुचकर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा दिया। मौके पर अवैध निर्माण के साथ शॉपिंग कंपलेक्स के बाहर अनावश्यक छज्जा निकालने से यात्री बसों के परिचालन के अलावा अन्य कार्यों में व्यवधान हो रहा था।

CG SIR Update: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची पुनरीक्षण तेज़, 91% मतदाताओं के प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा

लगातार इस प्रकार के कार्य बढ़ोतरी हो रही थी। जिला प्रशासन को भी इस बारे में खबर थी और उसने भी पिछले दिनों स्थानीय प्रशासन को कार्रवाई करने को कहा था। बताया गया कि आज सुबह कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों की ओर से औपचारिक विरोध जाता है क्या लेकिन इसका कोई खास असर नहीं हुआ। इससे पहले शहिद वीरनारायण चौराहा के आसपास का इलाका अतिक्रमण मुक्त किया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article