22.1 C
Raipur
Thursday, December 4, 2025

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रायपुर पहुंचे, PMO के नाम बदलने पर बोले- यह राजनीतिक बातें हैं, जो बदला अच्छा किए

Must read

रायपुर : अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के छठवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज रायपुर पहुंचे। दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और सचिवालय का नाम बदलने के फैसले पर उन्होंने कहा कि यह सब राजनीतिक बातें हैं, जो बदला है अच्छा किये है।

इसी दौरान जब पत्रकारों ने वन नेशन, वन इलेक्शन के बारे में सवाल पूछा, तो पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने बताया कि यह मामला अभी संसद में पेंडिंग है। बता दें कि PMO परिसर का नाम ‘सेवातीर्थ’ किया गया है। अब PMO इसी नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय सचिवालय का भी नाम बदला गया है, जिसका नया नाम ‘कर्तव्य भवन’ रखा गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article