22.1 C
Raipur
Thursday, December 4, 2025

WhatsApp का नया फीचर: वॉयस मैसेज अब सीधे पढ़ें, सुनने की जरूरत नहीं

Must read

WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है और इसकी खासियत है कि यह समय–समय पर ऐसे फीचर लाता रहता है जो यूजर अनुभव को और आसान बना देते हैं. ऐसा ही एक उपयोगी फीचर है वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट जिसकी मदद से आप किसी भी भेजे गए वॉयस मैसेज को सुनने के बजाय सीधे पढ़ सकते हैं. यह सुविधा खास तौर पर तब काम आती है जब आप किसी भीड़-भाड़ वाले माहौल में हों, मीटिंग में बैठे हों या हेडफोन आपके पास न हों.

वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने के लिए पहले इस फीचर को सेटिंग्स में जाकर एक्टिव करना पड़ता है. इसके लिए WhatsApp खोलने के बाद सेटिंग्स में जाकर चैट विकल्प चुनना होता है, जहां वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट का सेक्शन मिलता है. यहां आप इस फीचर को सक्रिय या निष्क्रिय कर सकते हैं और अपनी पसंद की भाषा भी चुन सकते हैं. भाषा बाद में भी बदली जा सकती है ताकि ट्रांसक्रिप्ट वही शब्दों में दिखे जिन्हें आप बेहतर समझते हैं. फीचर चालू होने के बाद किसी भी वॉयस मैसेज को ट्रांसक्राइब करना बहुत आसान है. जिस चैट में वॉयस मैसेज आया है वहां जाकर बस उस मैसेज पर टैप करना होता है और फिर ट्रांसक्राइब पर क्लिक करना होता है. कुछ ही क्षणों में मैसेज का पूरा टेक्स्ट ऑडियो के नीचे दिखाई देने लगता है.

अगर संदेश लंबा हो तो उसे बढ़ाकर पूरा पढ़ने का विकल्प भी मिलता है. कभी–कभी बड़े मैसेज को टेक्स्ट बनने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन एक बार ट्रांसक्रिप्ट तैयार हो जाए तो उसे पढ़ना बेहद आसान और स्पष्ट रहता है.

यह फीचर न सिर्फ समय बचाता है बल्कि ऐसे कई मौकों पर मददगार साबित होता है जब वॉयस मैसेज सुनना संभव न हो. इस तरह WhatsApp का वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर यूज़र्स के लिए एक स्मार्ट और प्राइवेसी-फ्रेंडली विकल्प बनकर उभरा है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article