बिग बॉस 19 का फिनाले सिर्फ 4 दिन दूर है और इसी बीच शो ने दर्शकों को बड़ा झटका दे दिया है। ताज़ा प्रोमो में दिखाया गया कि घर से एक और कंटेस्टेंट सबसे कम वोट मिलने के कारण बेघर हो गया है। इस अचानक एविक्शन के साथ ही ‘BB19’ को उसके टॉप-5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं।
प्रोमो के मुताबिक, बिग बॉस ने सभी घरवालों को लिविंग एरिया में इकट्ठा किया और सार्वजनिक वोटिंग के आधार पर नतीज़ा सुनाया। घोषणा के बाद घर का माहौल भावुक हो गया और बाकी सदस्य भी सदमे में दिखाई दिए। हालांकि प्रोमो में एविक्ट हुए कंटेस्टेंट का नाम नहीं दिखाया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर दर्शकों में इसे लेकर काफी चर्चा है। फिनाले के इतने करीब अचानक हुआ एविक्शन शो में नए स्तर का उत्साह और सस्पेंस लेकर आया है। अब सभी की नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि टॉप-5 में पहुंच चुके कौन-कौन से कंटेस्टेंट आगे जाकर विजेता का ताज पहनने की दौड़ में शामिल होंगे बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले इस सप्ताह प्रसारित होगा, और दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।






