21.1 C
Raipur
Saturday, December 6, 2025

रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी के बेटे Krish Pathak ने की सारा खान से शादी, Instagram पर शेयर की फर्स्ट वेडिंग फोटो

Must read

रामायण के लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक ने टीवी एक्ट्रेस सारा खान से शादी कर ली है. कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी फर्स्ट वेडिंग फोटो शेयर की, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सारा खान को बिदाई सीरियल में साधना के किरदार के लिए जाना जाता है. वहीं इससे पहले एक्ट्रेस ने एक्टर अली मर्चेंट से शादी की थी. हालांकि एक साल में कपल का तलाक हो गया. वहीं 2011 से एक्ट्रेस सिंगल थीं. जबकि हाल ही में कपल ने कोर्ट मैरिज करने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी थी, जिसके चलते वह ट्रोल भी हुई थीं.

सारा खान बीते कई समय से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. इसके चलते वह अच्छी कमाई कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा खान की नेटवर्थ लगभग 12 करोड़ से 15 करोड़ रुपये है. जबकि वह बेहद ही लग्जरी लाइफ जीती हैं. सारा खान टीवी, वेब सीरीज, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए खूब पैसा कमाती हैं. इंस्टाग्राम पर भी सारा खान एक्टव रहती हैं, जिसके चलते उनके 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं.

Untitled 105

कृष पाठक और सारा खान के बीच उम्र का फासला

उम्र के फासले की बात करें तो सारा खान की उम्र 36 साल है. जबकि एक्टर प्रोड्यूसर कृष केवल 32 साल के हैं. दिलचस्प बात यह है कि रामायण एक्टर सुनील लहरी, जो कृष पाठक के पिता हैं. वह इस शादी में शामिल होते हुए किसी भी रस्म में नजर नहीं आए. हालांकि शादी में वह शामिल हुए की नहीं यह अभी जानकारी सामने नहीं आई है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article