रायपुर : सुंदर नगर के पास पहाड़ी तालाब में एक घंटे तक गैंगवार हुई, जिसकी भनक पुलिस को नहीं लगी। गैंगवार से मोहल्ले के लोग डरे हुए है। पुलिस की गश्ती पर सवाल उठा रहे है। जानकारी के मुताबिक एक घंटे तक चाकू लेकर युवाओं का दो समूह आतंक मचाता रहा।
पत्थरबाजी और डंडे बेल्ट से नशेड़ी युवक एक -दूसरे के साथ मारपीट करते रहे। महिला पार्षद सरिता दूबे ने पुलिस व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए है। पार्षद के फोन करने के एक घंटे बाद डायल 112 और पेट्रोलिंग टीम पहुंची, यस आरोप लगाया जा रहा है।
वारदात से घंटों तक स्थानीय लोग आतंकित रहे। वारदात स्थल पर खून, पत्थर, बेल्ट और युवाओं के सामान अभी भी बिखरा है।पार्षद का कहना है कि नशेड़ी युवाओं के आतंक के कारण पहाड़ी तालाब गार्डन, आम बगीचा गार्डन और रावण मैदान में घूमने आना लोगों बंद कर दिया है।








