20.1 C
Raipur
Saturday, December 20, 2025

फरवरी में रविवार को बजट पेश कर सकती हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बन सकता है इतिहास

Must read

केंद्र सरकार फरवरी महीने में आम बजट पेश करने की तैयारी कर रही है और इस बार बजट रविवार के दिन संसद में पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है। यदि ऐसा होता है तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को बजट पेश करने वाली गिनी-चुनी वित्त मंत्रियों में शामिल हो जाएंगी, जो संसदीय इतिहास में एक खास अवसर माना जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, बजट सत्र की तारीखों और कार्यक्रम को लेकर अंतिम निर्णय जल्द लिया जा सकता है। रविवार को बजट पेश करने से सरकार को समय प्रबंधन और विधायी कार्यों को लेकर अतिरिक्त सुविधा मिलने की बात कही जा रही है। इससे पहले भी कुछ अवसरों पर विशेष परिस्थितियों में गैर-कार्यदिवस पर बजट पेश किया जा चुका है।

आगामी बजट को लेकर देशभर में उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। माना जा रहा है कि बजट में महंगाई, रोजगार, बुनियादी ढांचे और मध्यम वर्ग को राहत देने पर विशेष फोकस किया जा सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह बजट आर्थिक दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article