24.1 C
Raipur
Monday, December 22, 2025

जांजगीर-चांपा में RD योजना की आड़ में बड़ा फर्जीवाड़ा, 200 खाताधारकों से ठगी कर ऑनलाइन बेटिंग में उड़ाए पैसे

Must read

जांजगीर चांपा जिले के चांपा पुलिस ने पोस्ट ऑफिस में RD योजना के नाम पर लगभग200 खाता धारकों से 1 करोड़ से अधिक राशि की ठगी के मामले में आरोपी दीपक देवांगन 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जोकि ऑनलाइन बेटिंग एप के माध्यम से सारे पैसे हराने बताया,जिसके पास से एक मोबाईल 2 फर्जी सिम 4 बैक खाता 150 लगभग पोस्ट ऑफिस का खाता, एजेंट का लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज जब्त किया गया है।

जानकारी अनुसार,,16 दिसंबर को राजकुमार देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वह वर्ष 2018 में पोस्ट ऑफिस चांपा में दो खाता खुलवाया था जिसमें प्रति माह 15 सौ रुपए पोस्ट ऑफिस के एजेंट दीपक देवांगन के माध्यम से जमा करता था। जिसने दोनों खातों में कुल 66 हजार जमाकरने दिया गया था। जो केवल 6900 रुपए ही उक्त कहते में जमा किया गया और शेष 59 हजार 100 रुपए को जमा नहीं कर फर्जी एंट्री, पोस्ट ऑफिस का सील और हस्ताक्षर किया गया। साथ ही लगभग 200 खाता धारकों से अलग अलग किस्तों में 5 साल में लगभग 1 करोड़ रुपए की धोखाधडी की गई है।

T20 World Cup 2026: 4 साल बाद T20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी को खेलने का मिलेगा मौका, पाकिस्तान के खिलाफ बने थे ‘विलेन’

चांपा थाना में अपराध दर्ज कर आरोपी दीपक देवांगन की तलाश की जा रही थी जोकि फरार था। जिसे तकनीकी सहायता से खोजकर पुलिस हिरासत में ली गई,पूछने पर आरोपी दीपक देवांगन ने धोखाधड़ी कर सभी राशि को ऑनलाइन बेटिंग एप के माध्यम से हारने की बात स्वीकार की है।जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article