24.1 C
Raipur
Monday, December 22, 2025

जेमिमा रोड्रिग्स का अर्धशतक, भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा

Must read

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत की हीरो रहीं जेमिमा रोड्रिग्स, जिन्होंने संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए अर्धशतक जमाया। उनकी पारी की बदौलत भारत ने लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई महिला टीम निर्धारित ओवरों में सम्मानजनक स्कोर तक ही पहुंच सकी। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिससे विपक्षी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत मजबूत रही और जेमिमा ने पारी को संभालते हुए टीम को जीत की ओर पहुंचाया।

जेमिमा रोड्रिग्स को उनके शानदार अर्धशतक और मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम का आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है, वहीं आगामी मुकाबलों से पहले टीम की फॉर्म भी उत्साहजनक नजर आ रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article