केंद्र सरकार की PM Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) योजना से जुड़े किसानों के लिए महत्वपूर्ण फैसला सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट और बैंकिंग नियमों के अनुसार, यदि कोई किसान बैंक का लोन समय पर नहीं चुका पाता है, तो भी बैंक PM-KISAN योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय मदद को रोक नहीं सकता। यह रकम सीधे किसानों के बैंक खाते में जाती है और इसे कर्ज या अन्य देनदारियों की वजह से रोका नहीं जा सकता।
वित्त मंत्रालय और बैंकिंग अधिकारियों ने भी स्पष्ट किया है कि पीएम किसान योजना की राशि किसानों की सुरक्षा के लिए अलग रखी गई है। इसका उद्देश्य सीधे किसानों तक लाभ पहुंचाना है, ताकि उनका जीवन और खेती के खर्च सुचारू रूप से चलते रहें।
किसानों को सलाह दी गई है कि वे योजना के तहत मिलने वाली राशि का इस्तेमाल अपनी कृषि गतिविधियों और परिवार की जरूरतों के लिए ही करें। साथ ही, अगर बैंक लोन लिया है तो उसकी अलग से व्यवस्था कर भुगतान करें, क्योंकि PM-KISAN की राशि पर कोई रोक नहीं लगाई जा सकती।








