फिल्म Mysaa का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। टीजर में रश्मिका मंदाना का ऐसा अवतार देखने को मिला है, जो आज तक दर्शकों ने नहीं देखा। आंखों में गुस्सा, चेहरे पर साहस और पूरे लुक में जबरदस्त तीखापन नजर आ रहा है। रश्मिका का यह इंटेंस और रॉ किरदार उनके करियर का बड़ा टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है।
टीजर में रश्मिका एक सशक्त और संघर्षशील महिला के रूप में दिखाई देती हैं, जो अन्याय के खिलाफ खड़ी होती नजर आती हैं। उनका एक्सप्रेशन, बॉडी लैंग्वेज और स्क्रीन प्रेजेंस फिल्म की गंभीर और दमदार कहानी की झलक देता है। बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी भी टीजर को और प्रभावशाली बनाती है।
Mysaa के टीजर के बाद फैंस रश्मिका की जमकर तारीफ कर रहे हैं और फिल्म को लेकर उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। माना जा रहा है कि यह फिल्म न सिर्फ रश्मिका की इमेज को नया आयाम देगी, बल्कि उन्हें एक पावरफुल परफॉर्मर के रूप में भी स्थापित करेगी।








