25.1 C
Raipur
Friday, December 26, 2025

Space News: चांद के गड्ढों में सैटेलाइट कबाड़ दफन करने की योजना, इस देश के वैज्ञानिकों ने शुरू की तैयारी

Must read

Space News: दुनिया आज चांद और तारों के पीछे भाग रही है. हर दूसरे दिन इंसान रॉकेट पर सैटेलाइट लोड करके स्पेस में लॉन्च कर रहा है. जब ये सैटेलाइन काम करना बंद कर देते हैं तो यह बेवजह स्पेस में चक्कर काटते रहते हैं. ये एक तरह से ऐसे कबाड़ होते हैं जो दूसरे सैटेलाइट के लिए खतरा पैदा करते हैं. इन्हें खत्म करने की कई कोशिशें हो चुकी हैं, चाहे उन्हें बड़े जाल लगाकर जमा करना हो या फिर लेजर से टुकड़े-टुकड़े करना. लेकिन अब एक और शानदार आइडिया पर काम किया जा रहा है.

IND vs SL: तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत, स्टार ऑलराउंडर की वापसी
रिसर्चर्स का कहना है कि चंद्रमा के गड्ढे अंतरिक्ष यान या सैटेलाइट के लिए कब्रिस्तान का काम करेंगे. यहां चंद्रमा के कक्ष में भेजे गए डेड सैटेलाइन और अन्य निष्क्रिय हार्डवेयर को गिराया जा सकता है. हालांकि इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि उन्हें ऐसे गड्ढे में ही गिराया जाए जो सांस्कृतिक और वैज्ञानिक महत्व के न हों.

दरअसल अगले दो दशकों में चंद्रमा का चक्कर लगाने वाले सैटेलाइट की संख्या बढ़ने वाली है. वजह है कि स्पेस एजेंसियां ​​और प्राइवेट कंपनियां चंद्रमा पर बेस बना रही हैं और बंजर भूमि पर खनन कार्य और वैज्ञानिक उपकरणों का निर्माण कर रही हैं. जब यह सब होगा तो, नेविगेशन और कम्युनिकेशन के लिए चांद पर बड़ी संख्या में सैटेलाइट भेजे जाएंगे. लेकिन जब इन सैटेलाइट का ईंधन खत्म हो जाएगा है, तो स्पेस एजेंसियां उन्हें चांद के सतह पर तेजी से गिराएंगी और उन्हें टुकड़ों में तोड़ दिया जाएगा.

चांद के गड्ढों में कब्रिस्तान बनाने के विकल्प पर काम किया जा रहा है. ऑपरेटर पुराने सैटेलाइट को चांद के सतह पर खास स्थानों पर, या विशाल गड्ढों में गिराएंगे. यूके अंतरिक्ष एजेंसी और यूएस आर्टेमिस ने एक समझौता किया है. भविष्य के स्पेस मिशन के लिए वे इस सिद्धांत पर भी काम कर रहे हैं.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article