रायपुर : नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे दो युवकों को रायपुर–धमतरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसे का सामना करना पड़ा। राखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अभनपुर के पास इंडियन ढाबा के करीब बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और आसपास अफरा–तफरी का माहौल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कार्तिक मरकाम और दिपांशु शर्मा नए साल की पार्टी के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार्तिक मरकाम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दिपांशु शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे से पहले दोनों ने स्नैपचैट पर परिजनों को घर लौटने की जानकारी दी थी और उनका आखिरी वीडियो भी सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया और घायल का उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है।








