बिलासपुर : सिम्स में तेंदूभाठा से आई एक महिला ने प्रसव पीड़ा से तड़पते हुए बच्चे को जन्म दिया है। इस दौरान कर्मचारियों ने उसे भर्ती करने में लेटलतीफी की, जिसके चलते महिला की हालत बिगड़ गई और फर्श पर ही प्रसव हो गया। सिम्स में इन दिनों में लेबर वार्ड में जबरदस्त दबाव बना हुआ है।
जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों से प्रसव के लिए गर्भवती को भेजा जा रहा है, जिससे सिम्स की व्यवस्था खराब हो रही है। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल से रोजाना 10 से अधिक गर्भवती महिलाओं को बिना इलाज के भेज दिया जा रहा है।
शुक्रवार की सुबह भी इस प्रकार तेंदुभाठा से आई गर्भवती को सिम्स में प्रसव के लिए लाया गया। इस दौरान दस्तावेज और अन्य जांच के कारण गर्भवती को वार्ड में भर्ती करने में विलंब हो गया, गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा उठने के बाद हालत बिगड़ने लगी और परिजनों के देखते-देखते महिला ने एक बच्चे को जन्म दे दिया। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई, इसके बाद सिम्स के कर्मचारी ने उसे तत्काल वार्ड में शिफ्ट किया है।








