17.1 C
Raipur
Tuesday, January 13, 2026

Bilaspur: बिना टिकट यात्रा करने वालों पर रेलवे सख्त, अभियान चलाकर लगाया 3 लाख 74 हजार का जुर्माना

Must read

Bilsapur News: छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ रेलवे सख्त हो गया है. अब रेलवे अभियान चलाकर ऐसे लोगों को पकड़कर जुर्माना वसूल रहा है. हाल ही में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 634 मामले पकड़े गए और 3 लाख से ज्यादा रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

रेलवे का सख्त अभियान

टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने, बिना टिकट यात्रा पर प्रभावी रोक लगाने और यात्रियों को रेलवे नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल द्वारा बिलासपुर एवं चांपा स्टेशन पर किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई के दौरान 634 मामलों में 3 लाख 74 हजार का जुर्माना वसूला गया है.

किस तरह पकड़े गए केस?

ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा के 418 मामले सामने आए, जिनसे 2,86,065 रुपए का जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा अनियमित टिकट के 187 मामले मिले. इन मामलों पर कार्रवाई करते हुए 85,665 रुपए और बिना बुक किए गए लगेज के 29 मामलों से 2,970 रुपए का जुर्माना वसूला गया.

यह अभियान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस. भारतीयन व सहायक वाणिज्य प्रबंधक डी.एस. चौहान के नेतृत्व में दिनांक 8 जनवरी 2026 को आयोजित किया गया. अभियान में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक एवं टीटीई स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही. इस अभियान के अंतर्गत बिलासपुर औक चांपा स्टेशनों पर विशेष किलाबंदी टिकट जांच की गई. इसके साथ ही बिलासपुर एवं चांपा स्टेशनों के मध्य 25 ट्रेनों में व्यापक रूप से टिकट जांच की गई.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article