23.1 C
Raipur
Thursday, January 15, 2026

ईरान ने बंद किया एयरस्पेस, न्यूयार्क जा रहे रायपुर के कारोबारी फंसे, परेशान हो रहे यात्री

Must read

Raipur News: ईरान में तनाव बढ़ गया है. एक तरफ सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट गया है. वहीं, दूसरी तरफ ईरान में हुई अशांति के बीच अमेरिका ने भी हस्तक्षेप किया है. ऐसे में सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए ईरान ने अपना एयरस्पेस अस्थाई रूप से बंद कर दिया है. एयरस्पेस बंद होने की वजह से देश भर में यात्री परेशान हो रहे हैं. वहीं, रायपुर के एक कारोबारी मुंबई में फंस गए हैं. जबकि अन्य यात्रियों को मुश्किल हो रही है.

परिवार के साथ फंसे रायपुर के कारोबारी

एयरस्पेस बंद होने की वजह से 14 जनवरी की रात तेहरान के ऊपर से गुजरने वाली कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बीच रास्ते में ही मुंबई वापस लौट आईं. इनमें रायपुर के निवासी महावीर तालेड़ा भी शामिल थे, जो मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे थे. वे अपने परिवार के साथ फंस गए. महावीर तालेड़ा ने बताया कि फ्लाइट ने निर्धारित समय पर उड़ान भरी थी, लेकिन लगभग 2 घंटे बाद पायलट ने घोषणा की कि तकनीकी और सुरक्षा कारणों से विमान को मुंबई वापस ले जाया जा रहा है. इससे सभी यात्री काफी परेशान हो गए. फ्लाइट सुबह करीब 4 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुई.

एयरपोर्ट पर कोई सुविधा नहीं मिली

रायपुर के कारोबारी महावीर तालेड़ा ने बताया कि फ्लाइट लौटने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों को न तो ठहरने की कोई स्पष्ट व्यवस्था दी गई और न ही आगे की यात्रा के बारे में कोई ठोस जानकारी. रिफंड या वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं मिल रही है, जिससे यात्रियों में हड़कंप मचा हुआ है.

एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. कंपनी ने कहा- ‘ईरान में बन रहे हालात के कारण एयरस्पेस बंद कर दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. हमारी फ्लाइट्स अब वैकल्पिक रूट से उड़ान भर रही हैं, जिससे उड़ानों में देरी हो सकती है. कुछ उड़ानों का रूट बदलना संभव नहीं है, इसलिए उन्हें रद्द किया जा रहा है. यात्रियों से अनुरोध है कि एयरपोर्ट आने से पहले हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें.’

इंडिगो की ट्रैवल एडवाइजरी

इंडिगो ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि ईरान का हवाई क्षेत्र बंद होने से कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यह स्थिति एयरलाइंस के नियंत्रण से बाहर है. यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है. प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक विकल्प या रिफंड की सुविधा दी जा रही है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article