23.1 C
Raipur
Monday, January 19, 2026

‘सम्मान नहीं दे सकते तो बुलाया मत करो…’, कुर्मी समाज के कार्यक्रम में भड़के भूपेश बघेल, जानें पूरा मामला

Must read

CG News: रविवार को बालोद जिले के सरदार पटेल मैदान में कुर्मी क्षत्रिय समाज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान भूपेश बघेल भड़क गए. उन्होंने कह दिया कि सम्मान नहीं दे सकते तो बुलाया मत करो….

‘सम्मान नहीं दे सकते तो बुलाया मत करो’ – भूपेश बघेल

इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद समाज के पदाधिकारियों ने भूपेश को रोकते हुए कहा कि यह सामाजिक मंच है, यहां राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं होनी चाहिए. इस पर भूपेश बघेल भड़क गए और कहा कि वे किसानों के हित की बात कर रहे थे, इसमें राजनीति कैसे आ गई.

उन्होंने कहा, इतनी तकलीफ होती है तो मुझे बुलाया ही क्यों गया. दूसरे दल के जो लोग बैठे है, उन्हें मिर्ची लग रही है उन्हें कुछ नहीं बोल सकता. भूपेश ने संबोधन समाप्ति के बाद स्पष्ट किया कि जिन्हें उनकी बात से तकलीफ हो रही होगी, उनके लिए वे खेद व्यक्त नहीं करते। उन्होंने समाज को नसीहत देते हुए कहा कि अगर किसी को किसी कार्यक्रम में बुलाया जाता है तो सम्मान देना सीखें और अगर सम्मान नहीं दे सकते तो बुलाया ही न करें.

BJP सरकार पर निशाना साधा

मंच से भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने धान खरीदी में किसानों को हो रही समस्या पर बात रखते हुए कहा कि 30 करोड़ का धान चूहे खा गए, बालोद में ट्रक गायब हो जा रहा है, जो पांच दिन बाद जंगल में मिल रहा है. ये सरकार चारों तरफ से फेल है। मीडिया से चर्चा करते हुए कहा किये धान खरीदी तय समय पर पूरा नहीं हो पाएगा, 30 प्रतिशत किसानों का धान बचेगा। सरकार किसानों को कमजोर करना चाहती है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article