23.1 C
Raipur
Tuesday, January 20, 2026

नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2026: सामान्य प्रशासन विभाग का शानदार प्रदर्शन, एनआईसी मंत्रालय टूर्नामेंट से बाहर

Must read

नवा रायपुर | 20 जनवरी

नवा रायपुर में आयोजित नवा रायपुर प्रीमियर लीग (NPL) का रोमांच दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न विभागों के बीच खेले गए मुकाबलों में दर्शकों को जबरदस्त उत्साह, रणनीति और संघर्ष देखने को मिला। दिनभर चले मुकाबलों में कुल चार रोमांचक मैच खेले गए, जिनमें सभी टीमों ने जीत के लिए पुरजोर प्रयास किए।
पहला मुकाबला: पशु चिकित्सा विभाग बनाम जीएसटी विभाग
पहला मैच पशु चिकित्सा विभाग एवं जीएसटी विभाग के मध्य खेला गया। पशु चिकित्सा विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए। टीम की ओर से अनुराग ने 22 रन एवं जयदीप ने 14 रनों की उपयोगी पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जीएसटी विभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। उत्कृष्ट गेंदबाजी के लिए जीएसटी विभाग के पूरन को मात्र 12 रनों में 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मुकाबला: कोष लेखा विभाग बनाम आयुष्मान भारत
दूसरा मुकाबला कोष लेखा विभाग एवं आयुष्मान भारत विभाग के बीच खेला गया। कोष लेखा विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए।
टीम के ओपनर बल्लेबाज प्रमोद वर्मा एवं उत्कर्ष ने महत्वपूर्ण 62 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयुष्मान भारत की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाकर सिमट गई।
घातक गेंदबाजी करते हुए दुर्गेश ने 4 विकेट एवं उत्कर्ष ने 2 विकेट चटकाए। कोष लेखा विभाग के प्रमोद वर्मा को 54 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरा मुकाबला: कृषि विभाग बनाम खाद्य औषधि विभाग
तीसरा मुकाबला कृषि विभाग एवं खाद्य औषधि विभाग के मध्य खेला गया। कृषि विभाग के संचालक आई.एस. राहुल देव ने कप्तान की भूमिका निभाते हुए टीम को जीत दिलाई। आयोजन समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संचालक राहुल देव ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि भागदौड़ भरी दिनचर्या में ऐसे खेल आयोजन कर्मचारियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। साथ ही उन्होंने आयोजन को निरंतर जारी रखने हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कृषि विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खाद्य औषधि विभाग की टीम 4 विकेट के नुकसान पर मात्र 46 रन ही बना सकी। कृषि विभाग ने घातक गेंदबाजी एवं शानदार क्षेत्ररक्षण के दम पर आसान जीत दर्ज की।
कृषि विभाग के नरेंद्र यादव ने 14 रनों की उपयोगी पारी खेलने के साथ 2 विकेट भी झटके और मैन ऑफ द मैच रहे।
चौथा मुकाबला: सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय बनाम एनआईसी मंत्रालय
चौथा मुकाबला सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय एवं एनआईसी मंत्रालय (NIC) के बीच खेला गया। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए, जिसमें जय का महत्वपूर्ण 22 रनों का योगदान रहा।
जवाब में एनआईसी मंत्रालय की टीम 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 43 रन बनाकर सिमट गई। घातक गेंदबाजी एवं सटीक क्षेत्ररक्षण के चलते सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ने आसान जीत दर्ज की।
टीम की ओर से जय ने 25 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ 3 विकेट भी झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी को खेले गए मुकाबले में सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ने एनपीएल के दो बार के विजेता पुलिस मुख्यालय को करारी शिकस्त दी थी, जबकि इस मैच में एनआईसी मंत्रालय टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
उपस्थिति
इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से सह-संयोजक जय कुमार साहू, संतोष कुमार वर्मा, सुनील उपाध्याय, संजीत शर्मा, लोकेश वर्मा, महेंद्र साहू, देवाशीष दास, आकाश त्रिपाठी, अमित शर्मा, सुरेश ढीढी, विष्णु पाटेकर, राघव, रमन साहू सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
नवा रायपुर प्रीमियर लीग के आगामी मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों एवं दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
कमल वर्मा
संयोजक – नवा रायपुर प्रीमियर लीग
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ
मो. 9425509920
जय कुमार साहू
सह-संयोजक – नवा रायपुर प्रीमियर लीग
अध्यक्ष
विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ
संतोष कुमार वर्मा
सह-संयोजक – नवा रायपुर प्रीमियर लीग
कार्यकारी अध्यक्ष
विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ
प्रतिलिपि:
समस्त संपादक
दैनिक समाचार पत्र / वेब न्यूज
उपरोक्त समाचार को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र/वेब न्यूज में प्रकाशित करने का सादर अनुरोध है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article