28.1 C
Raipur
Friday, January 30, 2026
- Advertisement -

तिरुपति प्रसाद मामले में जांच के लिए 9 सदस्यीय SIT टीम बनाई गई

Must read

आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलाने का विवाद बढ़ता जा रहा है. अब इस मामले की जांच करने के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है. लड्डू और अन्न प्रसादम में मिलावटी घी के इस्तेमाल की जांच के लिए 9 सदस्यीय की SIT टीम का गठन किया गया है. इस टीम का नेतृत्व गुंटूर रेंज के IGP सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी करेंगे.

- Advertisement -

प्रसाद को लेकर की जा रही इस जांच में गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की कमान IGP सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी संभालेंगे, तो साथ ही इस टीम में 8 और सदस्य शामिल होंगे. विशाखापत्तनम रेंज के उप महानिरीक्षक DIG गोपीनाथ जेट्टी, कडप्पा के पुलिस अधीक्षक हर्षवर्द्धन राजू, वेंकट राव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जी. सीताराम राव, उप पुलिस अधीक्षक, जे. शिवनारायण स्वामी, टी. सत्यनारायण, इंस्पेक्टर, के. उमामहेश्वर, एम. सूर्यनारायण इस टीम में शामिल है.

सरकारी आदेश में कहा गया है, “जांच के दौरान SIT सरकार के किसी भी डिपार्टमेंट से प्रासंगिक जानकारी और सहायता मांग सकती है. सभी सरकारी विभाग SIT को उसके कर्तव्यों के निर्वहन में सहयोग करेंगे और मांगी गई कोई भी जानकारी या तकनीकी सहायता विधिवत प्रस्तुत करेंगे. इसी तरह, SIT पुलिस महानिदेशक से गुजारिश करके किसी भी बाहरी विशेषज्ञ की सहायता ले सकती है.”

More articles

Latest article