13.3 C
Raipur
Wednesday, January 14, 2026

अडानी विल्मर ने की ताबड़तोड़ कमाई,

Must read

अडानी ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 311 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 131 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 14,460 करोड़ रुपये रहा. सालाना आधार पर इसमें 18% की बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 12,267 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया. वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से प्राप्त धन को राजस्व कहा जाता है.

पिछली तिमाही यानी अप्रैल-जून में अडानी विल्मर ने 313 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था. तिमाही आधार पर इसमें 0.70% की कमी आई है. वहीं, राजस्व में 2% की बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल-जून में कंपनी ने 14,169 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया.

कंपनियों के नतीजे दो हिस्सों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड. स्टैंडअलोन में सिर्फ एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है. जबकि कंसोलिडेटेड या समेकित वित्तीय रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है.

तिमाही नतीजों के बाद अडानी विल्मर का शेयर 6.05% की बढ़त के साथ 337.50 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 3.47%, छह महीने में 1.79% और इस साल 1 जनवरी से अब तक 8.04% की गिरावट आई है. वहीं, एक साल में कंपनी के शेयर ने 5.35% का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 44 हजार करोड़ रुपये है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article