भारतीय टीम इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत का जश्न मना रही है। हालांकि, इस बीच टीम इंडिया पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद आबिद अली का बुधवार को 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने अपने करियर में 29 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले थे। इस दौरान दाएं हाथ के गेंदबाज ने 54 विकेट अपने नाम किए थे।
बेहतरीन फील्डर थे अली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू
सैयद आबिद अली ने दिसंबर 1967 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में खेले 29 टेस्ट की 49 पारियों में 47 विकेट चटकाए थे। उन्होंने टेस्ट में 1 बार 5 विकेट हॉल लिया। 7/116 एक टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। टेस्ट में उनकी औसत 42.12 की और इकोनॉमी 2.85 की थी।
घरेलू क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन
सैयद आबिद अली का घरेलू क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन रहा। उन्होंने अपने करियर में 212 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे और 397 विकेट चटकाए थे। इस दौरान पूर्व भारतीय गेंदबाज ने 14 बार 5 विकेट हाल लेने का कारनाम भी किया था। आबिद ने अपने करियर में 12 लिस्ट ए मैच भी खेले थे और 19 सफलताएं प्राप्त की थीं। इस प्रारूप में उनकी औसत 19.31 की और इकोनॉमी 2.81 की रही थी।