18.1 C
Raipur
Wednesday, December 18, 2024

Agniveervayu Recruitment: एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 7 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन, भर्ती डिटेल यहां से करें चेक

Must read

एयरफोर्स में शामिल होकर देशसेवा करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इंडियन एयर फोर्स की ओर से अग्निवीर वायु (Intake 02/2026) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है।  सूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 27 जनवरी 2025 तय की गई है।

अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट (Intake 02/2026) में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का संबंधित विषयों के साथ पदानुसार 10+2 (बारहवीं)/ 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स/ 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष से कम और अधिकतम 21 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2005 से पहले एवं 1 जुलाई 2008 के बाद न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।

आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल पोर्टल agnipathvayu.cdac.in/avreg/candidate/login पर जाएं और यहां रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र को पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

इस भर्ती में अग्निवीर का मंथली पैकेज पहले वर्ष के लिए 30 हजार, दूसरे वर्ष के लिए 33 हजार, तीसरे वर्ष के लिए 36500 रुपये और चौथे वर्ष के लिए 40 हजार रुपये रहेगा। इन हैंड सैलरी पहले वर्ष 21000 रुपये, दूसरे वर्ष 23100 रुपये, तीसरे वर्ष 25500 रुपये और चौथे वर्ष 28000 रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा। चार वर्ष पूरा होने के बाद सेवा निधि पैकेज के तहत कैंडिडेट्स को 10.04 लाख रुपये एकमुश्त प्रदान किया जायेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article