अक्षय कुमार 90 के दशक के दिग्गज फिल्म कलाकारों में शुमार हैं। लेकिन अभिनेता के लिए पिछले कई साल कुछ खास नहीं गुजरे हैं और उनकी 4 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं। इस दौरान अब इंडस्ट्री से उनका एक जिगरी दोस्त फ्लॉप फिल्मों की टेंशन कम करेगा। क्योंकि आने वाले समय में अक्की उनकी फिल्म में काम करते दिखेंगे।
- बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार का खराब प्रदर्शन
- इस दोस्त के डायरेक्शन में काम करेंगे एक्टर
- 30 साल पहले दोनों इस मूवी में आए थे नजर
बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के लिहाज से अक्षय कुमार के लिए बीते 2 साल एक बुरे सपने की तरह गुजरे हैं। ओह माय गॉड 2 को छोड़कर अभिनेता की आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं। करियर के इस बुरे फेस अब अक्की को निजात दिलाने के लिए उनके एक जिगरी दोस्त और बॉलीवुड सुपरस्टार ने हाथ आगे बढ़ाया है।
अक्षय बतौर एक्टर एक मशहूर अभिनेता के डायरेक्शन में काम करते हुए नजर आएंगे। जिसका एलान हाल ही में हुआ है। आइए जानते हैं कि वह कलाकार कौन है, जिसकी फिल्म में खिलाड़ी कुमार दिखेंगे।
अक्षय कुमार को दीवाली रिलीज के तौर पर निर्देशक रोहित शेट्टी और अजय देवगन की पॉपुलर फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया है। अपनी कई अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी अक्षय का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच एक मीडिया समिट के दौरान उनकी एक और अनटाइटल फिल्म का एलान सुपरस्टार अजय ने कर दिया है।