सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स (AOC) की ओर से ट्रेड्समैन, फायरमैन, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA) समेत कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 2 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी गया है।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 10वीं/ 10वीं पास के साथ ड्राइविंग लाइसेंस/ 10+ITI/ 10+2 (इंटरमीडिएट)/ स्नातक/ इंजीनियरिंग या मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 25/ 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 22 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें और उसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 723 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से मैटेरियल असिस्टेंट (MA) के लिए 19 पद, फायरमैन के लिए 247 पद, ट्रेड्समैन मेट के लिए 389 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA) के लिए 27 पद, सिविल मोटर ड्राइवर (OG) के लिए 04 पद, टेली ऑपरेटर ग्रेड II के लिए 14 पद, कारपेंटर एवं Joiner के लिए 7 पद, पेंटर एवं डेकोरेटर के लिए 5 पद एवं एमटीएस के लिए 11 पद आरक्षित हैं।