30.1 C
Raipur
Thursday, December 5, 2024

Avinash Mishra ने Digvijay Rathee को मारा धक्का अब क्या निर्णय लेंगे मेकर्स

Must read

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस को सदमे में डाल दिया है. सामने आए प्रोमो में अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी  के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिल रही है. ये लड़ाई इतनी बड़ गई कि अविनाश ने गुस्से में आकर दिग्विजय को धक्का दे दिया. जिसके बाद दिग्विजय राठी  फर्श पर गिर पड़े. इस घटना ने घर के अन्य सदस्यों को चौंका दिया है

बिग बॉस ने हमेशा प्रतियोगियों के बीच हिंसा और आक्रामकता को लेकर सख्त नीति बनाए रखा है. शो के नियमों के अनुसार, किसी भी प्रकार के शारीरिक हिंसा घर में बर्दाश्त नहीं कि जाएगी और इससे निष्कासन भी हो सकता है. पिछले सीजन में प्रतियोगियों को इसी तरह की घटनाओं के लिए बेदखल होते देखा गया है, जिससे यह पुष्ट होता है कि शो किसी भी परिस्थिति में शारीरिक हिंसा को नजरअंदाज नहीं करता है.

वहीं, अब अविनाश मिश्रा की हरकतों को देखते हुए शो के फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि क्या मेकर्स शो ने निष्कासित करने का निर्णाय लेंगे या नहीं. अगर अविनाश वास्तव में शो से बेदखल हो जाते हैं, तो यह सीजन के सबसे नाटकीय निकासों में से एक होगा, जो कि बिग बॉस 18 को हाल के वर्षों में सबसे अच्छे सीज़न में से एक के रूप में उजागर करेगा.

सोशल मीडिया पर ये प्रोमो देखने के बाद इसपर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. दोनों प्रतियोगियों के प्रशंसक सामने आ गए हैं. कुछ लोग अविनाश मिश्रा  का समर्थन कर रहे हैं और कुछ लोग दिग्विजय राठी  के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक प्रशंसक ने कहा, “और भाई, आज्ञा स्वाद? #अविनाश मिश्रा के साथ खिलवाड़ मत करो, वरना अगली बार सीधा बीबी हाउस से निकल के ही दम लेगा.”

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article