29.1 C
Raipur
Saturday, September 13, 2025

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी के हत्यारों की सामने आई तस्वीर, UP-हरियाणा से निकला कनेक्शन

Must read

NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के बाबा सिद्दीकी पूर्व मंत्री की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने बांद्रा ईस्ट इलाके में उन पर कई राउंड फायरिंग की जिसमें गोलियां उनके सीने और पेट में लगीं। गंभीर हालत में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है। वहीं सिद्दीकी के हत्यारों की तस्वीर सामने आ है। हत्यारों का UP-हरियाणा से कनेक्शन निलकर सामने आया है।
बता दें कि बाबा सिद्दीकी मुंबई में हर साल अपनी इफ्तार पार्टी की वजह से चर्चा में रहते थे। इसमें फिल्म और टेलीविजन से जुड़े ज्यादातर सितारे इस पार्टी में अपनी हाजिरी लगाते हैं।महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अभी भी फरार है। कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता। उन्होंने कहा, ‘बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने की घटना बेहद परेशान करने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने इस संबंध में कमिश्नर और डॉक्टर से बात की. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, एक यूपी से और दूसरा हरियाणा से है और तीसरा आरोपी फरार है। मैंने पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि कानून-व्यवस्था को हल्के में नहीं लिया जाए। उन्हें सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article