24.1 C
Raipur
Friday, January 30, 2026
- Advertisement -

Back Pain: ऑफिस में लगातार एक ही कुर्सी में बैठे हुए काम करने से हो रही है दिक्कत, तो बीच-बीच में कर लें ये काम…

Must read

ऑफिस वर्क वालो का काम अक्सर एक कुर्सी पर बैठे बैठे निकल जाता है. दिनभर कंप्यूटर और लैपटॉप पर बाजी गड़ाए एक जी जगह बैठे हुए काम करना काफ़ी कष्टदायी हो जाता है. अगर आप लगातार कुर्सी पर बैठकर काम करते हैं और कमर व पीठ में दर्द महसूस करते हैं, तो यह कुछ सामान्य कारण हो सकते हैं. आज हम आपको इसे दूर करने के लिए आप उपाय बतायेंगे.  कुर्सी पर बैठते वक्त यह सुनिश्चित करें कि आपकी पीठ सीधी हो और घुटने कूल्हे के स्तर पर हों. आपके पैरों के नीचे एक छोटा सा स्टूल रखने से मदद मिल सकती है.

- Advertisement -

लगातार बैठने से बचने के लिए हर 30 से 45 मिनट में थोड़ी देर के लिए खड़े हों और कुछ हलके-फुलके व्यायाम या स्ट्रेचिंग करें. यह आपके शरीर में रक्त संचार को बेहतर बनाएगा. आपकी कुर्सी आरामदायक और सही ऊंचाई की होनी चाहिए, ताकि आपकी पीठ और कंधे को पर्याप्त सहारा मिल सके. कुर्सी का बैक सपोर्ट भी महत्वपूर्ण है. यदि आप कंप्यूटर पर काम करते हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि स्क्रीन आपकी आंखों के स्तर पर हो. इससे गर्दन और पीठ पर दबाव कम होगा.

image 2025 01 18T203234.127

मानसिक तनाव भी शारीरिक दर्द को बढ़ा सकता है. गहरी सांस लेने के अभ्यास या ध्यान जैसी तकनीकों से तनाव कम करने की कोशिश करें. नियमित रूप से व्यायाम और योग आपकी मांसपेशियों को लचीला बनाए रखते हैं और दर्द को कम करने में मदद करते हैं. विशेष रूप से पीठ और कमर के लिए योगासन जैसे भुजंगासन और कटिचक्रासन फायदेमंद हो सकते हैं. इन उपायों से आप पीठ और कमर के दर्द को कम कर सकते हैं और कार्यस्थल पर अधिक आरामदायक महसूस कर सकते हैं.

More articles

Latest article