छठ पर्व 2025 के मौके पर देश के कई राज्यों में 27 और 28 अक्टूबर को बैंकों में अवकाश घोषित किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टी सूची के अनुसार, यह अवकाश राज्यवार (State-wise) लागू रहेगा। ऐसे में ग्राहकों को बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम निपटाने से पहले अपने शहर की हॉलिडे लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए।
किन राज्यों में रहेंगे बैंक बंद
छठ पूजा मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, और छत्तीसगढ़ सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में बड़े उत्साह से मनाई जाती है। इसी कारण इन राज्यों में अगले दो दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।
बैंक अवकाश की सूची इस प्रकार है:
बिहार: 27 और 28 अक्टूबर को सभी सरकारी और निजी बैंक बंद रहेंगे।
- झारखंड: 27 अक्टूबर को आंशिक अवकाश और 28 अक्टूबर को पूर्ण अवकाश रहेगा।
- उत्तर प्रदेश: प्रमुख शहरों जैसे वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ में 27 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे।
- छत्तीसगढ़: 28 अक्टूबर को छठ पर्व (उषा अर्घ्य) के अवसर पर अवकाश रहेगा।
- दिल्ली: कुछ बैंक शाखाओं में 27 अक्टूबर को आंशिक अवकाश रहेगा।
(नोट: बैंकिंग सेवाएं राज्यवार छुट्टियों के अनुसार भिन्न हो सकती हैं।)
ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू
हालांकि छठ पर्व के कारण बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम, यूपीआई, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह सक्रिय रहेंगी। ग्राहक फंड ट्रांसफर (NEFT, RTGS, IMPS) और ऑनलाइन बिल भुगतान जैसे कार्य बिना किसी रुकावट के कर सकेंगे। विशेषज्ञों ने ग्राहकों से अपील की है कि वे कैश निकासी या बैंक ट्रांजेक्शन पहले ही निपटा लें ताकि त्योहार के दौरान किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
RBI की गाइडलाइन और त्योहारों की छुट्टियां
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देशभर में बैंक हॉलिडे तीन श्रेणियों में घोषित करता है —
- Negotiable Instruments Act के तहत छुट्टियां
- Real Time Gross Settlement (RTGS) छुट्टियां
- बैंक अकाउंटिंग छुट्टियां (Bank Closing Days)
छठ पर्व इन श्रेणियों में क्षेत्रीय त्योहार के रूप में आता है, इसलिए इसकी छुट्टियां राज्यवार अलग-अलग होती हैं।
ग्राहकों के लिए सुझाव
बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम जैसे चेक क्लियरेंस, कैश डिपॉजिट या डिमांड ड्राफ्ट पहले ही कर लें। एटीएम में कैश की उपलब्धता सीमित हो सकती है, इसलिए डिजिटल पेमेंट माध्यमों का उपयोग करें। यदि कोई बड़ा ट्रांजेक्शन करना है, तो NEFT/RTGS की टाइमिंग पहले से चेक करें।
छठ पर्व की शुभकामनाओं के साथ बैंकिंग अपडेट
छठ पूजा के इस पवित्र अवसर पर देशभर में श्रद्धालु सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित कर आस्था व्यक्त कर रहे हैं। बैंकिंग संस्थानों की ओर से भी ग्राहकों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी गई हैं और त्योहार के बाद सामान्य कार्यवाही 29 अक्टूबर से पुनः शुरू होगी।








