### बरौनी जंक्शन हादसा: पोर्टर की मौत के बाद रेल प्रशासन ने दो कर्मचारियों को किया निलंबित, 44.52 लाख की सहायता राशि की घोषणा
बरौनी जंक्शन पर नौ नवंबर को एक दर्दनाक हादसे में इंजन और बफर के बीच दबने से पोर्टर अमर कुमार की मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद रेल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो रेलकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एरिया मैनेजर राजेश रंजन सहाय ने बताया कि घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात पोर्टर मोहम्मद सुलेमान और लोको शंटर राकेश रौशन को सस्पेंड किया गया है, और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) सोनपुर विवेक भूषण सूद के निर्देश पर गठित कमेटी इस हादसे की जांच में जुटी हुई है। निलंबित कर्मचारियों ने वरीय अधिकारियों के सामने अपनी सफाई पेश करते हुए अपना पक्ष रखा है। अमर कुमार, जो पूर्व-मध्य रेल सोनपुर मंडल परिचालन विभाग में कार्यरत थे, उनकी मृत्यु 15204 एक्सप्रेस की शंटिंग के दौरान हुई।
घटना के बाद डीआरएम विवेक भूषण सूद के निर्देश पर एक घंटे के भीतर अंत्येष्टि सहायता का भुगतान किया गया। इसके अतिरिक्त, दस नवंबर को रेल प्रशासन द्वारा कर्मचारी के सभी देय भुगतानों, लम्पसम एक्स ग्रेसिया, एक्स ग्रेसिया (डब्ल्यूसी एक्ट) और कर्मचारी कल्याण निधि के माध्यम से कुल 44 लाख 52 हजार रुपये की सहायता राशि मृतक अमर कुमार की विधवा मां किरण देवी को प्रदान की जाएगी।
रेल प्रशासन द्वारा इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।