बस्तर अंचल की महिलाओं ने राजधानी दिल्ली में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा और आत्मनिर्भरता का शानदार प्रदर्शन कर परचम लहराया है। पारंपरिक कला, हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों के माध्यम से उन्होंने न सिर्फ बस्तर की संस्कृति को देशभर में पहचान दिलाई, बल्कि महिलाओं की सशक्त भागीदारी का भी मजबूत संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान बस्तर की महिला समूहों द्वारा तैयार किए गए हस्तनिर्मित उत्पादों और कलाकृतियों को खास सराहना मिली। इन महिलाओं ने बताया कि स्व-सहायता समूहों और सरकारी योजनाओं के सहयोग से उन्हें प्रशिक्षण और बाजार तक पहुंच मिली, जिससे आज वे आत्मनिर्भर बनकर राष्ट्रीय मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकीं।
दिल्ली में मिली इस सफलता से बस्तर क्षेत्र की महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि अन्य ग्रामीण और आदिवासी महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बनेगी और आने वाले समय में बस्तर की पहचान देश-विदेश तक पहुंचाने में मददगार साबित होगी।








