19.1 C
Raipur
Thursday, December 12, 2024

Bhooth Bangla Release Date: इस तारीख को दहशत फैलाने आ रहे Akshay Kumar, भूल भुलैया से भी खतरनाक होगा ‘भूत बंगला’!

Must read

अक्षय कुमार एक बार फिर अपने एरा में जाने वाले हैं। एक टाइम था, जब अक्षय कुमार कॉमेडी फिल्मों के चलते सिनेमा पर राज करते थे। उनकी फिल्म भूल भुलैया भी क्लासिक कल्ट में गिनी जाती है। अब वह फिर से हॉरर और कॉमेडी का तड़का लगाने बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म भूत बंग्ला की रिलीज डेट सामने आ गई है।

इसी साल सितंबर में अक्षय कुमार की आगामी फिल्म भूत बंग्ला का एलान किया गया है। यह फिल्म कॉमेडी और हॉरर जॉनर की है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। अक्षय ने प्रियदर्शन के साथ भूल भुलैया और गरम मसाला जैसी कॉमेडी फिल्में की हैं। अब वह फिर से प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं।

एक तरफ जहां सिनेमाघरों में पुष्पा 2 का गूंज रहा है, तो अब अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। 10 दिसंबर को इंस्टाग्राम अकाउंट पर सरफिरा एक्टर ने दो पोस्टर्स के साथ बताया है कि वह भूत बंग्ला की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। पोस्टर में एक्टर मेन गेट के पास हाथ में लालटेन लिए हुए दिख रहे हैं।

इस पोस्टर के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, “आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी भूत बंग्ला की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, इसलिए मैं अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2 अप्रैल 2026 को! तब तक के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहिए।” यानी दर्शकों को इस फिल्म के लिए डेढ़ साल का इंतजार करना होगा।

कुछ महीने पहले ऐसी खबर आई थी कि भूत बंग्ला में तीन दिग्गज सितारों की एंट्री हुई है जो भूल भुलैया में भी अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके हैं। यह सितारे हैं परेश रावल, असरानी और राजपाल यादव। फिल्म में कौन सी हीरोइन अभिनेता के साथ दिखाई देंगी, यह अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है। फिल्म का निर्माण बालाजी टेली फिल्म्स और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article