रायपुर: रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड क्रमांक-11 में स्थित माँ शीतला तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय श्री मोतीलाल साहू ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया।
तालाब के सौंदर्यीकरण से स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ और सुंदर जलाशय उपलब्ध होगा, जिससे जल संरक्षण और पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा। इस दौरान विधायक श्री साहू ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और जनसुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
भूमिपूजन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। तालाब के सौंदर्यीकरण के अंतर्गत घाटों का निर्माण, पेवर्स ब्लॉक, बेंच, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता के लिए विशेष कार्य किए जाएंगे। स्थानीय निवासियों ने इस पहल के लिए विधायक और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।