नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) के तहत 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को बिहार दौरे पर रहेंगे और वहीं से किसानों के खातों में 19वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे।
CG NEWS : CSP की गाड़ी को शराबी ने मारी ठोकर, वीडियो
24 फरवरी को किसानों के खाते में आएगी 19वीं किस्त
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी कि पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में पहुंचेगी। इस दौरान पीएम मोदी बिहार में विभिन्न कृषि कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और राज्य की कई विकास परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे।
ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी
इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को सरकार हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है, जो तीन किस्तों में (2,000-2,000 रुपये) दी जाती है। हालांकि, इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को e-KYC कराना अनिवार्य है।
सरकार का मानना है कि e-KYC से गलत तरीके से योजना का लाभ लेने वालों को रोका जा सकता है और सहायता राशि सही किसानों तक पहुंच सकेगी। यदि किसी किसान ने e-KYC नहीं कराई है, तो वह 19वीं किस्त से वंचित रह सकता है। इसलिए समय रहते e-KYC पूरा कराना बेहद जरूरी है।