15 C
Raipur
Saturday, November 15, 2025

Bihar Election Result 2025: ‘नाक’ की लड़ाई में एक बार फिर NDA भारी… Exit Poll से आगे अब रिजल्ट की बारी!

Must read

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे अब लगभग साफ होते नजर आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों के बाद अब परिणामों में भी NDA ने स्पष्ट बढ़त बना ली है। ‘नाक की लड़ाई’ कहे जा रहे इस चुनाव में जनता ने एक बार फिर एनडीए पर भरोसा जताया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठबंधन ने विपक्षी ‘महागठबंधन’ को कड़ी टक्कर देते हुए कई सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है।

Exit Poll ने पहले ही एनडीए की बढ़त के संकेत दिए थे, लेकिन अब रिजल्ट ने तस्वीर पूरी तरह साफ कर दी है। भाजपा और जदयू दोनों पार्टियों ने मिलकर राज्य के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बढ़त बनाई है। वहीं, राजद-कांग्रेस गठबंधन अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाया।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नीतीश कुमार की सादगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे का असर इस चुनाव में निर्णायक साबित हुआ। खासकर ग्रामीण इलाकों में एनडीए की पकड़ ने विपक्ष को कमजोर कर दिया। राज्य के कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले। पटना, गया, भागलपुर और दरभंगा जैसे इलाकों में भाजपा प्रत्याशियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिली अब सबकी नजर इस बात पर है कि एनडीए सरकार के गठन में कौन-कौन से चेहरे शामिल होंगे और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे या पार्टी अंदर से किसी नए नेता को मौका देगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article