Bharat Mobility Expo 2025 में BMW ने दो शानदार बाइक लॉन्च किया है। जिसमें से एक BMW R 1300 GS Adventure और BMW S 1000 RR है। R 1300 GSA इस ब्रैंड की सबसे बेहतरीन एडवेंचर बाइक है और S 1000 RR कंपनी की फ्लैगशिप सुपरस्पोर्ट 1000cc बाइक है। आइए जानते हैं कि BMW की इन दोनों मोटरसाइकिल को किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। यह BMW की एडवेंचर बाइक है। इसे कंपनी भारत में 22,95,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इसका डिजाइन अनोखा और बॉक्सी दिया गया है, जिसकी वजह से यह BMW R 1300 GS से काफी अलग दिखाई देती है।
BMW R 1300 GS Adventure मोटरसाइकिल में 1300cc का लिक्विड-कूल्ड बॉक्सर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 145PS की पावर और 149Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइख में सस्पेंशन में आगे की तरफ एक जटिल टेलीलेवर सेटअप और पीछे की तरफ एक पैरालेवर सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें टेलीलेवर हार्ड ब्रेकिंग दी गई है, जो ब्रेकिंग दौरान फोर्क डाइव को कम करता है, जिसकी वजह से पारंपरिक सस्पेंशन सेटअप की तुलना में ज्यादा स्थिरिता मिलती है। इसके अलावा, बाइक में राइडर एडजस्टेबल राइड हाइट सस्पेंशन का ऑप्शन भी दिया गया है।
बाइक में ऑल-एलईडी लाइटिंग, 10.25-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और चार राइडिंग मोड्स इको, रेन, रोड और एंड्यूरो दिए गए हैं। साथ ही, इसे ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, हीटेड ग्रिप्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) के साथ-साथ कीलेस ऑपरेशन के लिए की फ़ॉब से लैस किया गया है। BMW R 1300 GS Adventure के साथ ही S 1000 RR को भी लॉन्च किया गया। यह BMW की एक हाई-परफॉरमेंस सुपरस्पोर्ट बाइक है। इसमें विंगलेट्स दिए गए हैं, जो इसके स्पोर्टी लुक और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। भारत में 2025 BMW S 1000 RR को 21.10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है।
2025 BMW S 1000 RR में 999cc इनलाइन-फोर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 208PS की पावर और 112.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और मानक के रूप में द्वि-दिशात्मक क्विकशिफ्टर के साथ जोड़ा गया है। इसके अंडरपिनिंग में 45 मिमी इनवर्टेड फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप के साथ-साथ आगे की तरफ दोहरी 320 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 220 डिस्क ब्रेक दिया गया है। जिसकी वजह से बाइक रोकने में काफी आसानी रहती है। इसके फीचर्स की बात करें तो, मोटरसाइकिल को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 6.5-इंच कलर TFT और ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड्स, कॉर्नरिंग ABS, क्रूज़ कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, ब्रेक स्लाइड असिस्ट और व्हीली कंट्रोल समेत कई हाई इलेक्ट्रॉनिक्स से लैस किया गया है।