घरेलू कंपनी बोल्ट ने दो नए हेडफोन लॉन्च किए हैं। Q हेडसेट और Boost हेडसेट को कम कीमत में शानदार ऑडियो फीचर्स के साथ उतारा गया है। इनमें बूमएक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। दोनों क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में इन्हें 10 घंटे यूज किया जा सकता है। इनमें फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट से खरीद सकते हैं।
ने भारत में अपने दो नए हेडफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी Q हेडसेट और Boost हेडसेट लेकर आई है। नए हेडफोन इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए तगड़े फीचर्स के साथ लाए गए हैं। दोनों में बूमएक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। क्यू और बूस्ट हेडसेट में डीप और क्लियर वॉइस मिलती है।
दोनों में ENC माइक दिया गया है, जो नॉइज फ्री कॉलिंग सुनिश्चित करता है। इन्हें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला हुआ है। इन्हें IPX5 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है। इनमें क्या खूबियां दी गई हैं और यह कितनी कीमत में आते हैं। आइए जानते हैं।