महाराष्ट्र के मुंबई बीच (mumbai beach) पर मंगलवार को अजब-गजब नजारा देखने को मिला। यहां 5 करोड़ की फरारी को बैलगाड़ी (Bullock car) खींचते हुए दिखी। बैलगाड़ी द्वारा आलीशान कार फाररी को खींचने का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पूरा मामला अलीबाग तालुका के रेवदंडा समुद्र तट का है।
दरअसल, नए साल का जश्न मनाने महाराष्ट्र और देश के कोने कोने से पर्यटक घुमने रायगड और कोकण के समुद्र तट पर पहुंचे। शौकीन लोग अपनी मेहंगी कार भी लेकर आ रहे हैं। इस बीच अलीबाग तालुका के रेवदंडा समुद्र तट पर घूमने आए मुंबई के पर्यटकों की लग्जरी कार फरारी रेत में फंस गई। कार के मालिक ने उसे बहुत निकालने की कोशिश की लेकिन असफल रहा। इसके बाद लोगों ने उसे धक्का मारकर भी निकालने की कोशिश की लेकिन वह भी असफल रहा।