26.6 C
Raipur
Thursday, March 20, 2025

Honda की प्रीमियम मोटरसाइकिल पर बंपर डिस्काउंट, सबसे ज्यादा Hornet पर छूट

Must read

नई दिल्ली। Honda अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। कंपनी अपनी कुछ चुनिंदा बाइक मॉडलों पर ही डिस्काउंट दे रही है। यह छूट केवल उन मोटरसाइकिल पर मिल रही है, जो साल 2024 में बनाई गई है। इसके अलावा, इनपर कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इन बाइक्स को होंडा के  बिगविंग डीलरशिप नेटवर्क के जरिए खरीदी जा सकती है।

कौन-सी मोटरसाइकिल ऑफर में शामिल?

  • होंडा बिगविंग नेटवर्क के तहत कई मोटरसाइकिल को बेचा जाता है, लेकिन इस स्पेशल ऑफर में कुछ बाइक को शामिल नहीं किया गया है। इसमें हाल ही में लॉन्च हुई CB200X और Hornet 2.0 पर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। इन दोनों को ही बिगविंग नेटवर्क के जरिए बेचा जाता है। कंपनी की तरफ से दी जा रही छूट में पिछले साल की बची हुई गाड़ियों को शामिल किया गया है।
  • हाल में होंडा के बिगविंग डीलरशिप पर कुल 14 मॉडल मिलते हैं, जो Hornet 2.0, CB200X, NX200, CB300F, CB300F Flex-Fuel, CB300R, H’ness CB350, CB350, CB350RS, NX500, Transalp, Goldwing, CBR650R, और CB650R है।

कितना मिल रहा डिस्काउंट?

होंडा अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर में 2024 में बनी मोटरसाइकिल के कुछ चुनिंदा मॉडल को शामिल किया गया है। इन मॉडलों पर 10,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल सकता है।

इनको मिला हाल में अपडेट्स

  1. 2025 CB350: हाल ही में होंडा ने 2025 CB350 रेंज को अपडेट किया है। इसमें OBD2B कंप्लायंट फीचर को शामिल किया गया है और नए कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं। इसके H’ness CB350 को चार नए कलर ऑप्शन के साथ आती है, जो Athletic Blue Metallic, Pearl Deep Ground Grey, Pearl Igneous Black, और Rebel Red Metallic है। इसी तरह ही CB350RS और CB350 को भी नए कलर और ग्राफिक दिए गए हैं।
  2. 2025 Hornet 2.0: इसे भी हाल ही में अपडेट किया गया है। इसे नए फीचर्स, नए कलर और OBD2B कंप्लायंटनेस के साथ लेकर आया गया है। इसके नए अपडेट मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1,56,953 रुपये है, जो पहले से 13,502 रुपये ज्यादा महंगी है।
  3. NX200: होंडा ने हाल ही में NX200 को भी लॉन्च किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,68,499 रुपये है। यह दोनों RedWing और BigWing डीलरशिप में मिलेगी।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article